खुर्जा के हिना कॉलोनी में नालियों की सफाई नहीं:नगरपालिका के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन,बरसात में हो रही परेशानी....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

July 03, 2025

खुर्जा के हिना कॉलोनी में नालियों की सफाई नहीं:नगरपालिका के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन,बरसात में हो रही परेशानी....TV Newsकल तक

खुर्जा नगर क्षेत्र की हिना कॉलोनी के निवासियों ने नगरपालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया।

कॉलोनी निवासी तारिक खान ने बताया कि क्षेत्र में चारों तरफ कूड़े के ढेर लगे हैं।

कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं की कमी से लोग परेशान हैं। नालों और नालियों की सफाई लंबे समय से नहीं हुई है।

बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगरपालिका के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

बरसात के मौसम में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नगरपालिका के अधिकारी उनका उत्पीड़न कर रहे हैं।

इस मामले में नगरपालिका की चेयरपर्सन अंजना सिंघल ने आश्वासन दिया है

साथ ही उन्हें बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।

कि समस्या के बारे में जानकारी मिलते ही सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

विरोध प्रदर्शन में हबीब, जावेद, अनवर, रफीक, सोनू और सम्मी सहित कई स्थानीय निवासी शामिल थे।

Published on July 03, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक