ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
November 08, 2025
बुलंदशहर के ककोड़ स्थित केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना ककोड़ के सब इंस्पेक्टर सुभाष राजपूत रहे। उन्होंने डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के महत्व पर प्रकाश डाला, जिसमें ऑनलाइन खतरों की पहचान और उनसे बचाव के तरीके शामिल थे। सब इंस्पेक्टर राजपूत ने फ़िशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर बुलिंग जैसे खतरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मजबूत पासवर्ड के उपयोग और संवेदनशील जानकारी साझा न करने जैसे निवारक उपायों का भी सुझाव दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर श्रीकिशन शर्मा ने इसका संचालन किया। विद्यालय के स्वयंसेवकों ने वंदना स्थल पर आयोजित साइबर सुरक्षा संबंधी वाद-विवाद प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल चंद्रवीर सिंह, कांस्टेबल हरजीत सिंह, महिला कांस्टेबल बबीता और पंकज कुमारी सहित समस्त आचार्य, आचार्याएं और विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यालय के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, प्रबंधक जगदीश प्रसाद ढोंडियाल और कोषाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने साइबर सुरक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया।
Related Articles
औरंगाबाद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से बढ़ रहे हादसे:सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,प्रशासन रोकने में विफल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
औरंगाबाद में घना कोहरा छाया, दृश्यता शून्य:पुलिस कर रही लगातार गश्त,वाहन चालकों को परेशानी...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
खुर्जा मंदिर से पांच पीतल के घंटे चोरी:ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने जांच शुरू की...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025