मोहर्रम: सिकंदराबाद में इमाम हुसैन की याद:काजीवाड़ा इमामबाड़े से अलम का जुलूस निकला..TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

July 03, 2025

मोहर्रम: सिकंदराबाद में इमाम हुसैन की याद:काजीवाड़ा इमामबाड़े से अलम का जुलूस निकला..TV Newsकल तक

बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में मोहर्रम की छठी तारीख को हजरत इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों की याद में विशेष जुलूस निकाला गया। जुलूस से पहले मजलिस का आयोजन किया गया। काजीवाड़ा स्थित सैय्यद मौलाना अली अब्बास के इमामबाड़े से जुलूस की शुरुआत हुई। मौलाना इरफान हैदर छोलस ने मजलिस को संबोधित किया। श्रद्धालुओं ने अलम लेकर मातम किया। शोजखानी तासीर छोलसी ने मजलिस में प्रस्तुति दी। जुलूस का मार्ग पुरानी सब्जी मंडी से शुरू हुआ। फिर जीटी रोड से गुजरते हुए काजीवाड़ा स्थित इमामबाड़ा अब्बास में समाप्त हुआ। यह बड़ा बाजार, हनुमान चौक और हलवाई गली से होता हुआ जामा मस्जिद पहुंचा। अंजुमन मिनजुमला छोलस के सदस्यों ने इमाम हुसैन की याद में मातम किया। कार्यक्रम में शाह अब्बास, शाह हुसैन और इंस्पेक्टर इमाम जैदी मौजूद थे। आयोजक रजा अब्बास ने करबला के मैदान में इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया। गुलाम अस्करी नकवी, यूसुफ पटेल, डॉ. मिक्की, मोहम्मद आश्कीन, कबीर अब्बास और अंबर अब्बास सहित कई गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की।

Published on July 03, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक