बुलंदशहर के गुलावठी में टूटे फुटपाथ और जलभराव से यात्रियों को परेशानी,कांवड़ यात्रा मार्ग की खस्ता हालत....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

July 02, 2025

बुलंदशहर के गुलावठी में टूटे फुटपाथ और जलभराव से यात्रियों को परेशानी,कांवड़ यात्रा मार्ग की खस्ता हालत....TV Newsकल तक

बुलंदशहर के गुलावठी में कांवड़ यात्रा मार्ग की स्थिति चिंताजनक है। मेरठ-बदायूं हाईवे पर फुटपाथ टूटे पड़े हैं। प्रशासन ने अभी तक मार्ग को बेहतर बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। सड़कों के किनारे मलबा और रेत-बजरी के ढेर लगे हुए हैं। हाईवे के फुटपाथ या तो अतिक्रमण की चपेट में हैं या टूटे हुए हैं। इस कारण हाईवे किनारे की सड़क उखड़ी हुई है। बुलंदशहर-हापुड़ रोड पर गुलावठी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का काम धीमी गति से चल रहा है। सड़क के किनारे एक-एक फुट तक गड्ढे बन गए हैं। अंधेरे में राहगीरों के गिरने या वाहन चालकों के संतुलन खोने का खतरा बना हुआ है। व्यापारी पल्लव, संजीव और मुस्तकीम के अनुसार दुकानों के सामने पानी भरा होने से ग्राहक आने से कतरा रहे हैं। स्थानीय व्यापारी सौरभ अग्रवाल ने बताया कि टूटी सड़क और जलभराव से व्यापार प्रभावित हो रहा है। इस खराब मार्ग पर कांवड़ यात्रियों का चलना भी जोखिम भरा है। प्रशासन से मार्ग की मरम्मत की मांग की जा रही है।

Published on July 02, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक