सिकंदराबाद में बिल्डर के साथ लूटपाट की वारदात:इंजीनियर को अगवा किया,स्कूटी सवार बदमाशों ने फायरिंग कर कार छीनी...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

July 02, 2025

सिकंदराबाद में बिल्डर के साथ लूटपाट की वारदात:इंजीनियर को अगवा किया,स्कूटी सवार बदमाशों ने फायरिंग कर कार छीनी...TV Newsकल तक

सिकंदराबाद में मंगलवार रात एक बिल्डर और उनके साइड इंजीनियर के साथ लूटपाट की वारदात सामने आई है। रात करीब 9:15 बजे सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के दनकौर रोड स्थित निजामपुर पुलिस चौकी के पास स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक किया। यमुना विहार कॉलोनी निवासी बिल्डर सचिन गौतम अपने साइड इंजीनियर विजय के साथ ग्रेटर नोएडा से स्विफ्ट कार में लौट रहे थे। बदमाशों ने फायरिंग की और सचिन से मारपीट कर उनकी कार छीन ली। घटना की सूचना मिलते ही सीओ भास्कर कुमार मिश्रा और कोतवाल अनिल कुमार शाही मौके पर पहुंचे। बदमाश साइड इंजीनियर विजय को भी अपने साथ ले गए। पीड़ित के भाई नवीन ने बताया कि कार में नगदी के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पुलिस जल्द ही उसे बरामद करने का दावा कर रही है। सचिन इकोटेक 11 की साइट से लौट रहे थे। कोतवाल अनिल कुमार शाही के अनुसार अगवा किए गए इंजीनियर की लोकेशन मिल गई है। वारदात की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Published on July 02, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक