औरंगाबाद में कूड़ा जलाने से फैल रहा जहरीला धुआं:लापरवाही का आरोप,लोगों को सांस लेने में दिक्कत...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
January 27, 2026
औरंगाबाद नगर पंचायत पर स्वच्छ भारत अभियान के दावों के विपरीत लापरवाही का आरोप लगा है। नगर के कई क्षेत्रों में कूड़े के ढेरों को उठाने की बजाय उनमें आग लगाई जा रही है। इस कारण निकलने वाला जहरीला धुआं पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है और स्थानीय निवासियों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। कूड़े में मौजूद प्लास्टिक और अन्य हानिकारक अपशिष्टों के जलने से कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) और डाईऑक्सिन जैसी जहरीली गैसें हवा में घुल रही हैं। यह स्थिति वायु प्रदूषण को गंभीर स्तर पर पहुंचा रही है। इस जहरीले धुएं का बुजुर्गों, बच्चों और अस्थमा के मरीजों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कई नागरिक सांस संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेशों के अनुसार, खुले में कूड़ा जलाना एक दंडनीय अपराध है। हालांकि, नगर पंचायत द्वारा इन नियमों की लगातार अनदेखी की जा रही है, और प्रशासन इस मामले पर मौन है। स्थानीय नागरिकों जैसे टीटू लोधी, राकेश अग्रवाल, तेजवीर, टिल्लू और अजय कुमार ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि एक ओर प्रदूषण मुक्त भारत की बात की जाती है, वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत की नाक के नीचे कूड़ा जलाकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था करने और आग लगाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने बताया कि कूड़े के ढेर में आग लगाते हुए पकड़े जाने वाले किसी भी व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
सर्वाधिक पंजीकरण और 66 करोड़ से अधिक राजस्व वसूला:बिजली बिल राहत योजना में बुलंदशहर पश्चिमांचल में अव्वल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • January 27, 2026
SP की बेटी का बॉर्डर फिल्म के गाने पर डांस:पुलिस लाइन के कार्यक्रम में 'संदेशे आते हैं' पर दी प्रस्तुति...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • January 27, 2026
बुलंदशहर में संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने मारी थी गोली:भाई के हत्यारोपी मामले में सगे भाई समेत दो गिरफ्तार,3 पर FIR...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • January 27, 2026