सर्वाधिक पंजीकरण और 66 करोड़ से अधिक राजस्व वसूला:बिजली बिल राहत योजना में बुलंदशहर पश्चिमांचल में अव्वल...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
January 27, 2026
बुलंदशहर जिले ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की बिजली बिल राहत योजना 2025 में शीर्ष स्थान हासिल किया है। जिले में योजना के तहत सर्वाधिक पंजीकरण हुए हैं और राजस्व वसूली में भी यह अग्रणी रहा है। विभाग द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार, बुलंदशहर में कुल 69,866 उपभोक्ताओं ने इस योजना के तहत पंजीकरण कराया। इनमें 6,623 मामले बिजली चोरी से संबंधित थे, 59,753 लंबे समय से बकाया भुगतान वाले उपभोक्ता थे, और 3,490 ऐसे उपभोक्ता थे जिन्होंने कभी भुगतान नहीं किया था। पंजीकरण के मामले में बुलंदशहर पीवीवीएनएल के सभी जोनों में पहले स्थान पर रहा। राजस्व वसूली के आंकड़ों के मुताबिक, बुलंदशहर से कुल 66.34 करोड़ रुपये वसूल किए गए। इसमें बिजली चोरी के मामलों से 1.91 करोड़ रुपये, लंबे समय से बकाया उपभोक्ताओं से 58.29 करोड़ रुपये और कभी भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं से 6.14 करोड़ रुपये शामिल हैं। यह आंकड़ा जिले में बिजली विभाग की पहल और योजना के मजबूत प्रभाव को दर्शाता है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में बड़े पैमाने पर हुए पंजीकरण और राजस्व वसूली से यह सिद्ध होता है कि उपभोक्ताओं ने योजना का पूरा लाभ उठाया है। लंबे समय से लंबित बकाया मामलों में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जिससे विभाग की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। मुख्य अभियंता संजीव कुमार ने इस सफलता का श्रेय बुलंदशहर में चलाए गए लगातार अभियानों, सख्त कार्रवाइयों और उपभोक्ताओं को राहत देने वाली योजनाओं को दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यदि इसी तरह के अभियान जारी रहे, तो आने वाले समय में जिले में बिजली चोरी और बकाया भुगतान की समस्या में और कमी आएगी।
Related Articles
औरंगाबाद में कूड़ा जलाने से फैल रहा जहरीला धुआं:लापरवाही का आरोप,लोगों को सांस लेने में दिक्कत...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • January 27, 2026
SP की बेटी का बॉर्डर फिल्म के गाने पर डांस:पुलिस लाइन के कार्यक्रम में 'संदेशे आते हैं' पर दी प्रस्तुति...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • January 27, 2026
बुलंदशहर में संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने मारी थी गोली:भाई के हत्यारोपी मामले में सगे भाई समेत दो गिरफ्तार,3 पर FIR...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • January 27, 2026