किरायेदार ने महिला को जान से मारने की धमकी दी:पुलिस में शिकायत दर्ज,मकान खाली नहीं करने का आरोप...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
January 09, 2026
बुलंदशहर में एक महिला को अपने खरीदे गए मकान को खाली कराने की कोशिश करने पर किरायेदार ने जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरती नामक महिला ने गिरधारी नगर स्थित एक आवासीय भवन उषा रानी पत्नी सुनील कुमार से खरीदा था। इस मकान का बैनामा बुलंदशहर के कार्यालय में 6 दिसंबर 2025 को दर्ज कराया गया था।मकान देखने पर आरती ने पाया कि कमर आलम पुत्र मोहम्मद अधर आलम, निवासी ग्राम कमालपुर, उसमें किराये पर रह रहा था। आरती ने कमर आलम से मकान की खरीद पर आपत्ति के बारे में पूछा था, जिस पर उसने कोई आपत्ति न होने और कहने पर मकान खाली करने की बात कही थी। 6 दिसंबर 2025 को बैनामा होने के बाद, जब आरती ने कमर आलम से मकान खाली करने को कहा, तो उसने पहले टालमटोल की और बाद में खाली करने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरती ने चौकी आवास विकास, थाना कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस चौकी में 28 दिसंबर 2025 को कमर आलम ने लिखित आश्वासन दिया था कि वह 30 दिसंबर 2025 की शाम तक मकान खाली कर देगा। हालांकि, 30 दिसंबर की शाम को जब आरती मकान पर पहुंचीं, तो मकान खाली नहीं किया गया था। कमर आलम ने आरती को धमकी देते हुए कहा कि वह मकान खाली नहीं करेगा और "जो हो कर लेना, ज्यादा करोगे तो जान से मार डालूंगा।" उसने आरती को दोबारा मकान की तरफ न आने की चेतावनी भी दी। आरती ने यह भी बताया कि कमर आलम ने दबंगई दिखाते हुए उन्हें अपने मकान पर गेट लगाने से भी रोक दिया है। आरती और उनके परिवार को कमर आलम की धमकियों से अपनी जान-माल का खतरा हो रहा है।
Related Articles
सूफियान हत्याकांड:जमीन विवाद में हुई थी हत्या,भाजपा मंडल मंत्री सहित 3 गिरफ्तार,लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • January 09, 2026
मिलावटी शराब बनाकर बेचने वाले तीन गिरफ्तार:खाली रैपरों में भरकर करते थे पैक,पैकेटों से सिरिंज से शराब निकाल केमिकल मिलाते...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • January 09, 2026
बुलंदशहर में डीएम-एसएसपी आवास के पास दिनदहाड़े चोरी:आरोपी CCTV में कैद,दुकान से 90 हजार रुपए नकद उड़ाए...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • January 09, 2026