बुलंदशहर में ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में आग:सुरक्षा इंतजाम नहीं मिले,तेल गोदाम से शुरू हुई आग ने पूरी फैक्ट्री को घेरा....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 30, 2025

बुलंदशहर में ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में आग:सुरक्षा इंतजाम नहीं मिले,तेल गोदाम से शुरू हुई आग ने पूरी फैक्ट्री को घेरा....TV Newsकल तक

बुलंदशहर के कैलाशपुरी इलाके में स्थित एक विद्युत ट्रांसफार्मर निर्माण फैक्ट्री में सोमवार सुबह आग लग गई।

फैक्ट्री से उठता धुआं आसमान को छूता नजर आया। आग ट्रांसफार्मर में इस्तेमाल होने वाले तेल के गोदाम से शुरू हुई।

देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई। दूर-दूर तक काले धुएं का गुबार दिखाई दिया।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।

दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग और तेज हो गई।

फायर ब्रिगेड के जवानों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

सुरक्षा की दृष्टि से फैक्ट्री के आस-पास की इमारतों को खाली करा लिया गया।

फायर ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में किसी भी तरह का फायर सेफ्टी का इंतजाम नहीं था।

अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में विभागीय कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्यों की निगरानी कर रही है

Published on June 30, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक