कावड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर बुलंदशहर में सुरक्षा कड़ी:लोगों से की शांति बनाए रखने की अपीलएसएसपी ने पुलिस बल और पीएसी के साथ किया फ्लैग मार्च...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
June 28, 2025

बुलंदशहर में कावड़ यात्रा और मोहर्रम के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया।
फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य जनता में सुरक्षा का भरोसा कायम करना था। उनके साथ क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह और कोतवाल राजपाल तौमर भी मौजूद रहे। साथ ही असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश देना था कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होगा।
उन्होंने आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। एसएसपी ने स्थानीय लोगों से बातचीत की। एसएसपी ने सीओ और थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई होगी।
पुलिस ने क्षेत्रीय बाजारों, प्रमुख चौराहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त की। फ्लैग मार्च में पुलिस बल के साथ पीएसी की टुकड़ियां भी शामिल थीं। प्रशासन की यह पहल सुरक्षा का भरोसा दिलाने के साथ त्योहारों के मौसम में आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा देती है।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025