अवैध पट्टों का मामला प्रभारी मंत्री तक पहुंचा:प्रधान और लेखपाल पर जांच शुरू,स्याना में बिहार के व्यक्ति को पट्टा देकर बेचा...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 26, 2025

अवैध पट्टों का मामला प्रभारी मंत्री तक पहुंचा:प्रधान और लेखपाल पर जांच शुरू,स्याना में बिहार के व्यक्ति को पट्टा देकर बेचा...TV Newsकल तक

स्याना तहसील के सेगा जगतपुर गांव में अवैध पट्टों का मामला सामने आया है।

इस मामले को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरुण कुमार को लिखित शिकायत की गई है।

तहसील के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। गांव में कई लोगों को 4-4 बीघा जमीन के पट्टे आवंटित किए गए।

इनमें एक बिहार निवासी को पहले वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनवाकर गांव का निवासी दिखाया गया।

बिहार के रहने वाले प्रेम ने इस पट्टे को बेच दिया !शिकायत में बताया गया है कि खलील पुत्र सुबराती को दूसरे चक पर पट्टा आवंटित किया गया।

कागजों में पट्टा दूसरी जगह दर्शाया गया है। गांव प्रधान राजू सिरोही पर इस पट्टे को गलत तरीके से आवंटित कराने का आरोप है।

इसी जगह पर नियम विरुद्ध रास्ता भी बनवाया जा रहा है। फरवरी में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले अंतिम 6 महीने में निर्माण और पट्टा आवंटन पर रोक लगने वाली है।

इससे पहले अगर जांच हुई तो गांव प्रधान से लेकर राजस्व विभाग तक के अधिकारी फंस सकते हैं।

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार तक मामला पहुंचने के बाद गांव के अन्य विकास कार्यों की जांच भी संभव है।

Published on June 26, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक