गंग नहर की पटरी कटने से किसानों की फसल डूबी:पशुओं के लिए चारे का संकट,स्याना में सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 26, 2025

गंग नहर की पटरी कटने से किसानों की फसल डूबी:पशुओं के लिए चारे का संकट,स्याना में सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न...TV Newsकल तक

स्याना के बीबीनगर क्षेत्र में लखावटी गंगनहर की कच्ची पटरी कटने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

इससे आसपास के सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न हो गए। कुचेसर किला के नगला कटक और नगला बागवाला में यह हादसा हुआ।

जब किसान खेतों पर पहुंचे, तो उन्होंने तहसील प्रशासन को सूचना दी।

इससे किसानों के सामने पशुओं के चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है।

विनोद कुमार, सोविंद सिंह, कुलदीप कुमार, सत्यपाल सिंह और मनोज कुमार समेत कई किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है।

सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार स्याना रतन बरनवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

साथ ही जेसीबी की लडाई से पटरी की मरम्मत का काम शुरू करवा दिया गया है।

उन्होंने सिंचाई विभाग से संपर्क कर नहर में पानी का स्तर कम करवाया।

Published on June 26, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक