बुलंदशहर में ईरानी गैंग के तीन शातिर सदस्य हुए गिरफ्तार।...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 26, 2025

बुलंदशहर में ईरानी गैंग के तीन शातिर सदस्य हुए गिरफ्तार।...TV Newsकल तक

बुलंदशहर पुलिस ने बंद बैंक खातों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नवल सैनी, अंकित सैनी, योगेश सैनी और डेविड गौतम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

उसने बताया कि उसका बंधन बैंक में खाता था, जो 31 दिसंबर 2022 के बाद से निष्क्रिय था। मामला तब सामने आया जब असलम ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।

21 अप्रैल 2025 को कुछ लोग उसके घर आए और बताया कि उसके खाते से अवैध लेनदेन हुआ है। जब उसने बैंक जाकर जांच की तो पता चला कि उसके खाते में किसी और का मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है।

इसके बाद ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे अपने साथियों के खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। जांच में पता चला कि आरोपी बैंक कर्मचारियों से मिलीभगत कर ऐसे खातों की जानकारी जुटाते थे,

जिनमें लेनदेन नहीं होता था या खाताधारक की मृत्यु हो चुकी थी। फिर वे खुद ही प्रार्थना पत्र लिखकर और बैंक फॉर्म भरकर केवाईसी और हस्ताक्षर सत्यापित करवा लेते थे।

इस मामले में पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने मामला धारा 318(4) बीएनएस और 66C, 66D आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया है।

Published on June 26, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक