सिकंदराबाद में बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा:फंसी बाइक, बिना चेतावनी के खींची जा रही एचटी लाइन, युवक घायल..TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 26, 2025

सिकंदराबाद में बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा:फंसी बाइक, बिना चेतावनी के खींची जा रही एचटी लाइन, युवक घायल..TV Newsकल तक

सिकंदराबाद में खुर्जा मार्ग पर बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक घायल हो गया। बिजलीकर्मी बिना किसी चेतावनी संकेत के सड़क पर एचटी लाइन खींच रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार रविंद्र की बाइक लाइन में फंस गई और वह सड़क पर गिर गया।

फर्नीचर फैक्ट्री में काम करता..

घटना एसडीएम कालोनी फीडर के सामने बिजली उपकेंद्र नंबर चार के पास हुई। पचौता गांव निवासी रविंद्र नोएडा की एक फर्नीचर फैक्ट्री में काम करता है। हेलमेट पहने होने के बावजूद गिरने से उसके सिर में चोट लगी। वह बाइक से अपने गांव लौट रहा था। घायल को बिजलीकर्मियों और राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की जाएगी। पीड़ित के भाई विकास कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया।

Published on June 26, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक