धमेड़ा कीरत में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन:विजेताओं को किया सम्मानित,खंड शिक्षा अधिकारी ने किया शुभारंभ...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

October 09, 2025

धमेड़ा कीरत में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन:विजेताओं को किया सम्मानित,खंड शिक्षा अधिकारी ने किया शुभारंभ...TV Newsकल तक

बुलंदशहर के अगौता विकास क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय धमेड़ा कीरत में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सैनी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्राथमिक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रा.वि. जहरा के फरहान ने 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रा.वि. धमेड़ा के नितिन ने 100 मीटर दौड़ में और इसी विद्यालय की रीतिका ने बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। उच्च प्राथमिक स्तर पर कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में उच्च प्राथमिक विद्यालय धमेड़ा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, 200 मीटर दौड़ में निहाल ने पहला स्थान हासिल किया। इनके अतिरिक्त, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, रस्साकशी (रज्जू खींच), खो-खो सहित कई अन्य खेल प्रतियोगिताओं का भी सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम के संचालन में प्रा.वि. धमेड़ा के रवि कुमार का सराहनीय सहयोग रहा। इस दौरान लोके सिंह, संजीव शर्मा, अनुज त्यागी, उमेश कुमार, डॉ. कमल बैसला, दिनेश कुमार, सुनील दत्त शर्मा, सुधाकर गिरी, व्यायाम शिक्षक कविता सिंह, उषा महेश और कुंवरपाल सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन विजेताओं को सम्मानित कर एक उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया।

Published on October 09, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0