बुलंदशहर में बेटे को बचाने आई मां को मार डाला:अब बन,बोले-तुझे सरपंच बनने का शौक था,पंचायत में न बुलाने से नाराज थे...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

October 07, 2025

बुलंदशहर में बेटे को बचाने आई मां को मार डाला:अब बन,बोले-तुझे सरपंच बनने का शौक था,पंचायत में न बुलाने से नाराज थे...TV Newsकल तक

बुलंदशहर में बेटे को बचाने आई मां की हत्या कर दी गई। चार लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला किया। आरोपियों को इस बात की खुन्नस थी कि दो युवकों के बीच मारपीट के मामले में गांव में हुई पंचायत के समझौते में उन्हें क्यों नहीं बुलाया गया। आरोपियों के मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है। मामला खानपुर थाना क्षेत्र के जाड़ौल गांव का है। दशहरा वाले दिन मेले में बिक रही सीटी को एक युवक ने दूसरे युवक के कान के पास बजा दिया था। इसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया। झगड़ा होने के बाद महिला के बेटे ने रविवार को दोनों के बीच समझौता करा दिया था। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया गया है। दशहरा वाले दिन गांव के दो युवकों ऊधम और छोटू में झगड़ा हो गया था। उधम ने मेले में बिक रही बच्चों की सीटी लेकर छोटू के पास बजा दिया। छोटू ने इसका विरोध किया तो मेले में ही दोनों में जमकर मारपीट हुई। लोगों ने दोनों को अलग-अलग किया और शांत कराया। रविवार की शाम गांव के रहने वाले विजय सिंह ने ब्रजपाल और प्रथम सिंह के साथ मिलकर दोनों को बुलाया। छोटू और ऊधम झगड़ा न करने को लेकर मान गए और अपने-अपने घर चले गए। छोटू और उधम के बीच हुई मारपीट को लेकर बात कर दोनों में समझौता करा दिया। समझौता होने के कुछ ही देर में गांव के मोनी, नरेश, प्रवत्ति और अनिल, विजय के घर पहुंचे। दरवाजे पर पहुंचकर दोनों विजय से बहस करने लगे। पंचायत में नहीं बुलाए जाने से वे लोग नाराज थे। इन लोगों ने विजय से पूछा कि समझौता उसने किस हक से और क्यों कराया। मामला बढ़ता देख विजय ने माफी मांगी लेकिन चारों लोग गुस्से में थे। उन्होंने विजय को उससे मारना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चारों अपने साथ लाठी-डंडा लेकर आए थे। मारपीट की आवाज सुनकर विजय की मां उर्मिला (55) बाहर आईं। बेटे विजय को पीटता देख वह उसे बचाने के लिए लपकीं। गुस्साए आरोपियों ने उनके सिर पर भी लाठी से वार कर दिया। लाठी पड़ते ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं। इसके बाद चारों आरोपी फरार हो गए। घर वाले तुरंत उन्हें लेकर जिला अस्पताल की तरफ भागे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

Published on October 07, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0