स्याना में घर पर अवैध कब्जे का प्रयास:परिवार की गैरमौजूदगी में पुलिसकर्मियों सहित कई लोगों ने किया हमला...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

October 04, 2025

स्याना में घर पर अवैध कब्जे का प्रयास:परिवार की गैरमौजूदगी में पुलिसकर्मियों सहित कई लोगों ने किया हमला...TV Newsकल तक

बुलंदशहर के स्याना स्थित चौहान कॉलोनी में एक मकान पर अवैध कब्जे का प्रयास किया गया है। आरोप है कि दौलतचंद जैन ने दो पुलिसकर्मियों और कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर एक परिवार के घर में घुसने की कोशिश की। यह घटना तब हुई जब परिवार के मुखिया और शिकायतकर्ता न्यायालय गए हुए थे। उनकी अनुपस्थिति में, दौलतचंद जैन अपने बेटों बंटी और नितिन, दो अज्ञात पुलिसकर्मियों और अन्य व्यक्तियों के साथ मकान पर पहुंचे। उन्होंने शिकायतकर्ता की बेटी और बेटे को जबरन घर से बाहर खींचकर मारपीट की। जब बच्चों ने घर का गेट बंद कर लिया, तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की। बच्चों ने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाना शुरू किया तो आरोपियों ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि वे उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे।शिकायतकर्ता ने बताया कि दौलतचंद जैन मूल रूप से ग्राम माकड़ी, स्याना के निवासी हैं और वर्तमान में जयपुर, राजस्थान में रहते हैं। उस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार किया, शिकायतकर्ता के बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर पटक दिया और मारपीट की। इससे पहले भी दौलतचंद जैन, पुलिसकर्मियों और अन्य व्यक्तियों ने इसी मकान पर जबरन घुसने का प्रयास किया था। शिकायतकर्ता ने इस मामले को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) प्रथम, बुलंदशहर के न्यायालय में उठाया है। जिन्होंने अपने पिता और अज्ञात पुलिसकर्मियों के कहने पर परिवार के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की। अज्ञात व्यक्तियों की पहचान दौलतचंद जैन के पुत्र बंटी और नितिन के रूप में हुई है। वीडियोग्राफी मय सर्टिफिकेट प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न की गई है।

Published on October 04, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0