नोएडा में दुकान से मोबाइल चोरी का मास्टरमाइंड निकला नौकर, जानिए कैसे दिया घटना को अंजाम...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
June 21, 2025

नोएडा के बरौला स्थित मोबाइल शॉप में हुए लाखों रुपए की मोबाइल चोरी मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. थाना 49 पुलिस ने इस मामले में दुकान में ही काम करने वाले नौकर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी के सभी 18 मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी रितिक और अमन बरौला स्थित मोबाइल शॉप से 17 जून को चोरी की थी. इनके पास चोरी किए हुए 6 लाख रुपए के 18 मोबाइल अलग-अलग कम्पनियों के थे. एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि दुकान में काम करने वाले नौकर रितिक ही इस चोरी का मास्टरमाइंड था, उसने अपने साथी अमन के साथ मिल कर मोबाइल चोरी का प्लान बनाया था.एडिशनल डीसीपी ने बताया कि प्लान यह था कि रितिक दुकान बंद करते समय अमन को दुकान में अंदर घुसा देगा, रात में जब गली में सारी दुकानें बंद हो जाएगी, उसके बाद वह मोबाइल चोरी कर दुकान के बगल में बनी हुई सीढ़ियों से चढ़कर बालकनी के सहारे नीचे उतरकर मोबाइलों से भरा बैग लेकर बाहर आ जाएगा. फिर यह लोग उन्हें बेचकर अच्छे पैसे कमाएंगे.
एडीसीपी नोएडा का बयान: एडिशनल डीसीपी का कहना है कि अमन ने पूछताछ में बताया, वह ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है, केवल हस्ताक्षर कर लेता है. बरौला में खाने वाले मारियों के टोस्ट की डिस्ट्रीब्यूटिंग का काम करता है, रितिक उसका दोस्त है, यह प्लान रितिक का था. वह लालच में आ गया और मोबाइल चोरी से अच्छे पैसे मिलने के कारण रितिक के साथ मिलकर दुकान से दिनांक 16-17 जून की रात को फोन चोरी किये गये थे, जिन्हें आज बेचने की फिराक में थे.
Related Articles

अलीगढ़ में बाइक के साइलेंसर को लेकर विवाद:दोनों अस्पताल में भर्ती,12 लोगों ने घर में घुसकर मां-बेटे को पीटा...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 11, 2025

बुलंदशहर में घर से 8 लाख की चोरी:जल्द कार्रवाई का आश्वासन,भाकियू ने SSP कार्यालय तक निकाला मार्च....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 11, 2025

पहासू में बारिश से मकान ढहा:प्रधानमंत्री आवास योजना से मिलेगी मदद,मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन लोग घायल...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 11, 2025