बुगरासी पुलिस चौकी में स्थापित हुईं देवी-देवताओं की प्रतिमाएं:शिव और राम परिवार सहित कई मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा...TV News कल तक

RKRTNकत

Reporter kadeem Rajput TV News कल तक

September 27, 2025

बुगरासी पुलिस चौकी में स्थापित हुईं देवी-देवताओं की प्रतिमाएं:शिव और राम परिवार सहित कई मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा...TV News कल तक

शुक्रवार को बुगरासी नगर पुलिस चौकी परिसर में नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव परिवार, श्रीराम परिवार, श्री राधा कृष्ण, श्री हनुमान जी और दुर्गा मां सहित कई देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। चौकी प्रभारी सोबरन सिंह ने बताया कि चौकी परिसर में एक मंदिर का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर बुगरासी चौकी प्रभारी सोबरन सिंह और उनकी टीम को उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। मूर्ति स्थापना से पूर्व एक कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। डीजे पर बज रहे भजनों की धुन से नगर का माहौल भक्तिमय हो गया। इस कार्यक्रम में बीनू प्रधान, सुरेश चौहान, शुभम, राजीव त्यागी, हरपाल चौहान, सुखली चौहान, चंद्रपाल, राकेश चौहान, राजीव गर्ग और किशन तायल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Published on September 27, 2025 by Reporter kadeem Rajput TV News कल तक
    Built with v0