बुलंदशहर:लैंटर डालने वाले मजदूरों की कार दुर्घटनाग्रस्त,तीन गंभीर घायल,दो की मौत....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 21, 2025

बुलंदशहर:लैंटर डालने वाले मजदूरों की कार दुर्घटनाग्रस्त,तीन गंभीर घायल,दो की मौत....TV Newsकल तक

बुलंदशहर स्थित स्याना मार्ग पर बालाजी मंदिर के पास अनियंत्रित कार सड़क किनारे पलट गई। जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायलों को सीएचसी लाया गया, घटना में घायल तीन अन्य को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। एक अन्य मजदूर सामान्य है।

घायलों को भेजा गया हायर मेडिकल...

हादसे में संदीप व विजय निवासी चासी थाना आहार व अतुल निवासी राम बझेड़ा खुर्द थाना पिलखुवा को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। सीओ स्याना प्रखर पांडेय ने बताया कि हादसे में दो व्यक्तियों की मौत गई है जबकि घायलों को हायर मेडिकल भेजा गया है। हादसे में मामूली रूप से घायल हरवीर सिंह निवासी राम बझेड़ा खुर्द को आवश्यक उपचार दे दिया गया।

वेगन आर कार में सवार थे सभी...

शुक्रवार को दोपहर बीबीनगर-स्याना मार्ग पर तेज रफ्तार वेगन आर गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। पुलिस ने हादसे में घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया राहगीरों ने थाना पुलिस को सूचना देते हुए बचाव कार्य शुरू किया। जहां चिकित्सकों ने ठेकेदार सोनू उर्फ योगेश (45) निवासी चासी थाना आहार व सौरभ (45) निवासी रामबझेड़ा खुर्द थाना पिलखुवा को मृत घोषित कर दिया।

Published on June 21, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक