बुलंदशहर के काजमपुर देवली में आयुक्त का दौरा:सरकारी योजनाओं और निर्माण कार्यों का किया,कोटे की जांच के निर्देश....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 19, 2025

बुलंदशहर के काजमपुर देवली में आयुक्त का दौरा:सरकारी योजनाओं और निर्माण कार्यों का किया,कोटे की जांच के निर्देश....TV Newsकल तक

आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने ग्राम काजमपुर देवली के विद्यालय परिसर में ग्राम सभा की खुली बैठक में सरकारी योजनाओं और निर्माण कार्यों का सत्यापन किया। उन्होंने गांव में किए गए निर्माण कार्यों और विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की जानकारी वाली बुकलेट का निरीक्षण किया। आयुक्त ने वृद्धावस्था, दिव्यांगजन और विधवा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों को पेंशन का लाभ दिलाया जाए। पंचायत भवन को सक्रिय करने और वहां सभी योजनाओं की पात्रता के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

वंचित परिवार होंगे चिह्नित जीरो पावर्टी अभियान के तहत, उन परिवारों को चिह्नित करने का आदेश दिया जिन्हें अभी तक किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है। गांव में राज्य वित्त और 15वें वित्त आयोग के तहत बनी सीसी रोड सहित अन्य निर्माण कार्यों का भी सत्यापन किया गया।

लाभार्थियों का सत्यापन आवास योजना, किसान सम्मान निधि, आजीविका मिशन, विद्युत आपूर्ति, सामूहिक विवाह योजना और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लाभार्थियों का सत्यापन किया गया। बैठक में कुछ लोगों द्वारा कम राशन मिलने की शिकायत पर आयुक्त ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच के निर्देश दिए।

गांव में स्थित तीन तालाबों के संदर्भ में लेखपाल को अवैध कब्जे रोकने के निर्देश दिए गए। चकरोड की सुरक्षा और जल भराव की समस्या से निपटने के लिए नालों की सफाई और सोकपिट निर्माण के निर्देश दिए।

Published on June 19, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक