बुलंदशहर में चाकू से गला रेता:छेड़छाड़ करने पर बहन ने भाई को मार डाला,फिर मां को घटनास्थल पर छोड़कर फरार...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
August 14, 2025
बुलंदशहर में छेड़छाड़ करने पर बहन ने भाई की हत्या कर दी। बुधवार दोपहर भाई नशे में बहन के घर पहुंचा। अकेली देखकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। बहन ने उसकी गर्दन पर चाकू रखा और गला रेत दिया। फिर मां को घटनास्थल पर छोड़ा और घर से फरार हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे में लहूलुहान शव पड़ा था। गले पर धारदार हथियार से कट का निशान था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आरोपी बहन की तलाश शुरू की। कुछ ही देर में पुलिस ने उसे गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। मामला थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रामानगर का है।
किचन से चाकू लाकर भाई के गले पर चलाया...
गुस्से में बहन किचन से चाकू लेकर आई और उसका गला रेत दिया। वारदात के वक्त घर पर बहन और भाई ही थे। बहनोई काम पर गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की मां भी आ गई। पुलिस ने आसपास और परिजनों से मामले की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए।
नशे की हालत में बहन के घर पहुंचा था...
वाल्मीकि बस्ती का 22 साल का युवक अपनी 26 साल की बहन के यहां आया था। वह अस्पताल में सफाईकर्मी है। उसकी बहन और मां भी वहीं काम करते हैं। भाई का घर बहन की सुसराल से 100 मीटर दूर है। वह दोपहर में शराब पीकर बहन के घर पहुंचा। नशे में बहन से बदतमीजी करने लगा। बहन ने टोका पर वह नहीं माना।
बेटे की हत्या कर बेटी मुझे बुलाने आई...
मां ने बताया- मेरी बेटी ने मेरे बेटे की गला रेतकर हत्या की है। घटना आज दोपहर डेढ़ से 2 बजे के बीच की है। बेटी ही मुझे घर से बुलाकर अपने घर ले गई। बेटी पुरानी कोतवाली के पास अब्दुल्ला अस्पताल में काम करती है। इसके बाद वहां से भाग गई।
बहन ने सेल्फ डिफेंस में भाई को मार डाला...
वार्ड सभासद वीरेंद्र कुमार ने बताया- जिस युवक की हत्या हुई है, वह अब्दुल्ला नर्सिंग होम के पास रहता है। बहन ने ही भाई की हत्या की है। अपनी बहन के घर आया हुआ था। नशे में भाई अपनी बहन से छेड़छाड़ कर रहा था। इस पर बहन ने सेल्फ डिफेंस में उस पर हमला किया। जिससे उसकी मौत हो गई। बहन ने यह बात पुलिस के सामने कबूल भी की है। बहन नगर कोतवाली पुलिस की हिरासत में है।
Related Articles

कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जेसीओ प्रभात:आज होगा अंतिम संस्कार,स्याना के जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • September 10, 2025
यूट्यूबर खचरा का अनूपशहर में रोड शो:पुलिस ने किए सुरक्षा के इंतजाम,हजारों फैंस जुटे, सेल्फी के लिए उमड़ी भीड़...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • September 10, 2025
उपन्यासकार शर्मा ने जहांगीराबाद में शैक्षणिक संस्थानों का दौरा किया:छात्रों से की बातचीत; कक्षाओं में कम उपस्थिति पर जताई चिंता...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • September 10, 2025