बुलंदशहर में शिक्षक भर्ती को लेकर छात्रों का प्रदर्शन:कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रतियोगी छात्र,सीएम को भेजा ज्ञापन; रिक्त पदों पर भर्ती की मांग....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 14, 2025

बुलंदशहर में शिक्षक भर्ती को लेकर छात्रों का प्रदर्शन:कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रतियोगी छात्र,सीएम को भेजा ज्ञापन; रिक्त पदों पर भर्ती की मांग....TV Newsकल तक

बुलंदशहर में शिक्षक भर्ती के लिए छात्र नेताओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। छात्र नेता सचिन वशिष्ठ और अफसान राणा के नेतृत्व में छात्र मलका पार्क पहुंचे।

वहां पुलिस भी मौजूद थी।उन्होंने छात्रों का ज्ञापन लेने की बात कही। खुर्जा के सीओ ने छात्रों से बातचीत की। प्रदर्शनकारी छात्रों ने अपनी समस्या कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट को बताई।

जियाउर्रहमान तुरंत कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रतियोगी छात्रों को समर्थन दिया। इनमें शिक्षक भर्ती जल्द कराने और शिक्षा का अधिकार कानून सख्ती से लागू करने की मांग शामिल है।

उन्होंने मुख्यमंत्री तक ज्ञापन पहुंचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में छात्रों ने कई मांगें रखीं। साथ ही स्कूलों में खत्म किए गए पदों को बहाल करने और बंद स्कूलों को फिर से चालू करने की मांग की गई।

छात्र नेता सचिन वशिष्ठ और अफसान राणा ने कहा कि बेरोजगार युवाओं के साथ किया जा रहा व्यवहार उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं की आवाज दबा रही है। छात्र नेताओं ने हर स्तर पर आवाज उठाने की बात कही।

प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, पूर्व शहर अध्यक्ष प्रशांत बाल्मिकी समेत कई छात्र नेता मौजूद रहे।

Published on June 14, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक