बुलंदशहर के इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य को नहीं मिल रहा पदभार:हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना,डीआईओएस के निर्देश भी नजरअंदाज...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
July 14, 2025

बुलंदशहर के जहांगीराबाद कन्या इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण कराने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।
बल्कि जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशों को भी नजरअंदाज कर रहा है।
कॉलेज प्रबंधन न केवल हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहा है,अब मामला जिलाधिकारी के पास पहुंच गया है।
इस कार्रवाई के विरोध में डॉ. गौतम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
प्रधानाचार्य डॉ. अर्चना गौतम को कॉलेज प्रबंधन ने 5 नवंबर को निलंबित कर दिया था।
हाईकोर्ट की डबल बेंच ने 28 अप्रैल को प्रधानाचार्य के पक्ष में फैसला सुनाया।
हाईकोर्ट के निर्देश पर डीआईओएस ने 3 जून को प्रधानाचार्य को बहाल कर दिया।
कोर्ट ने उन्हें पद पर बहाल करने और वेतन जारी करने के आदेश दिए।
इसके बावजूद कॉलेज प्रबंधन ने 30 जून को प्रधानाचार्य की सेवा समाप्ति की संस्तुति डीआईओएस को भेज दी।
अब पूरा मामला जिलाधिकारी के पास पहुंच गया है।
डीआईओएस ने 3 जुलाई को पत्र जारी कर तीन दिन के अंदर प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण कराने के आदेश दिए।
डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को पदभार ग्रहण कराने के लिए पत्र भेजा गया है।
अब यह मामला जिलाधिकारी तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को प्रधानाचार्य को पदभार ग्रहण करा दिया जाएगा।
संभावना है कि कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना के लिए कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
लेकिन प्रबंधक द्वारा इस संदर्भ में कोई रेस्पॉन्स नहीं दिया गया।
वहीं पूरे मामले में कॉलेज प्रबंधक विपिन बंसल से फोन पर वार्ता करने की कोशिश की गई,
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025