अलीगढ़ में घर के बाहर खड़े प्रेमिका के पति को मारी गोली:साहब! मैंने गोली मारकर हत्या की है,फिर पहुंचा थाने...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
July 10, 2025

अलीगढ़ में घर के बाहर खड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह बाल-बाल बचा।
गोली की आवाज सुनकर आए भाई ने जब बचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने तमंचे से उस पर भी फायर किया।
इसके बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंचा। मुझे गिरफ्तार कर लो। आरोपी, मृतक युवक की पत्नी का प्रेमी बताया जा रहा है।
वह पुलिस के सामने बोला- मैंने हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
सीओ बरला ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
फारेंसिक टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए है। आरोपी और मृतक की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
ये है पूरा मामला..
मामला थाना बरला के कोठी मोहल्ले का है। बरला निवासी सुरेश (32) दिल्ली में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे।
चार दिन पहले वह घर आया था। घर में सुरेश का बड़ा भाई विजय, पिता गोविंद राय, माता चंदा देवी, पत्नी और तीन बच्चे रहते हैं।
आरोप है कि गांव के ही मनोज से उनकी पत्नी के अवैध संबंध थे। परिजनों ने बताया- सुरेश गुरूवार को वापस दिल्ली जा रहे थे।
मनोज बरला में परचून की दुकान चलाता है। सुबह नौ बजे वह घर के बाहर मोबाइल देख रहे थे।
गोली की आवाज सुनकर बड़ा भाई विजय आया, तो आरोपित ने उस पर भी फायर किया गोली सुरेश को लगते हुए सामने दीवार में जा लगी।
तभी आरोपित मनोज ने तमंचा निकालकर उनके सीने में गोली मार दी। ईंट के कुछ टुकड़े मनोज के चेहरे में धंस गए।
मुझे गिरफ्तार कर लो।
इसके बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंचा और मुंशी से कहा- साहब मैंने सुरेश की गोली मारकर हत्या कर दी है।
इंस्पेक्टर अरूण पंवार ने बताया- मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक की पत्नी और आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Related Articles
राधा अष्टमी महोत्सव में भक्तों की भीड़:वृंदावन से आए चित्र-विचित्र महाराज,बारिश के बावजूद देर रात तक चला भजन-कीर्तन...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • August 27, 2025

शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक:भाजपा प्रत्याशी की जीत का संकल्प,वित्तविहीन शिक्षकों को वोटिंग राइट दिलाने का श्रेय लिया...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • August 27, 2025
बुलंदशहर में ट्रेन से गिरा यात्री,परिवार के साथ दिल्ली जा रहा था,मौत:चोला रेलवे स्टेशन के पास हादसा...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • August 27, 2025