बुलंदशहर SSP ने शुरू किया ऑपरेशन ग्राम चौपाल,गांव के विवाद अब चौपाल में सुलझेंगे,आपसी सहमति से होगा समाधान...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 25, 2025

बुलंदशहर SSP ने शुरू किया ऑपरेशन ग्राम चौपाल,गांव के विवाद अब चौपाल में सुलझेंगे,आपसी सहमति से होगा समाधान...TV Newsकल तक

बुलंदशहर में गांवों में होने वाले छोटे मोटे विवादों को आपसी सहमति से गांव में ही निपटाने के लिए पुलिस कप्तान ने नई मुहिम चलाई है। इस मुहिम को नाम दिया गया है ऑपरेशन ग्राम चौपाल। इस मुहिम का मकसद है कि गांवों में होने वाले आपसी विवाद को गांव की चौपाल पर ही आपसी सहमति से निपटा दिया जाए और माहौल को खुशनुमा बनाया जाए। इसी के तहत जिलेभर में यह मुहिम छेड़ी गई है। इस मुहिम को सफल कराने की जिम्मेदारी दी गई है आईपीएस अफसर ऋजुल कुमार को। उन्हीं के नेतृत्व में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।

गांव में आयोजित की जा रही चौपाल

"ऑपरेशन ग्राम चौपाल" के अन्तर्गत थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत चौकी ठण्डी प्लाऊ के ग्राम एदलपुर धीमरी में सहायक पुलिस अधीक्षक ऋजुल कुमार की मौजदगी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

सहायक पुलिस अधीक्षक नगर ऋजुल ने आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत आपसी सौहार्द व भाईचारा बनाये रखने हेतु सर्व-समाज की बैठक (ग्राम चौपाल) आयोजित की।

गोष्ठी मे सभी लोगो से मिलजुल कर रहने तथा आगामी त्यौहारो को शान्तिपूर्ण रुप से मनाने एवं आपसी सौहार्द व भाईचारा बनाये रखने की अपील की गयी।

इसमें सभी वर्गो के लोगों द्वारा भाग लिया गया। जिस पर गोष्ठी मे मौजूद सभी वर्गो के संभ्रान्त लोगो द्वारा मिल जुलकर रहने व शान्ति बनाये रखने का आश्वासन दिया गया।

जो कोई भी आपसी सौहार्द बिगाडने का प्रयास करेगा तो स्थानीय पुलिस को सूचना देकर उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करायी जायेगी।

साथ ही यह भी कहा गया है कि सभी ग्राम वासी गांव में आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ त्यौहार मनायेंगे तथा किसी भी स्थिति में त्यौहार के दौरान कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नही होने देगे।

बुलंदशहर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गावों के आपसी विवाद को चौपाल के माध्यम से आसानी से निपटाया जा सकता है।

ऑपरेशन ग्राम चौपाल से हमारा उद्देश्य है कि गांव के विवाद गांव में ही निपटें। हमारी कोशिश है कि इस नई मुहिम में हमें सफलता मिले।

Published on June 25, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक