बुलंदशहर में NH-34 और स्याना रोड पर मिलेगी सुविधा:ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर दो एंट्री-एग्जिट पॉइंट...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
January 27, 2026
बुलंदशहर में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर केवल दो स्थानों पर ही प्रवेश और निकास बिंदु (एंट्री-एग्जिट पॉइंट) उपलब्ध होंगे। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की ड्राइंग के अनुसार, ये बिंदु नेशनल हाईवे-34 पर मामन खुर्द और स्याना रोड पर चरौरा मुस्तफाबाद के पास प्रस्तावित हैं। इस व्यवस्था से संभल, डिबाई, बरेली और बदायूं की ओर यात्रा करने वाले लोगों को इन्हीं दो निर्धारित स्थानों से एक्सप्रेसवे पर चढ़ना या उतरना होगा। यूपीडा की ड्राइंग में शिकारपुर रोड और अनूपशहर रोड पर कोई एंट्री-एग्जिट पॉइंट प्रस्तावित नहीं है, जिससे इन क्षेत्रों के निवासियों को मामन खुर्द या चरौरा मुस्तफाबाद तक अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना स्याना क्षेत्र के हिंगवाड़ा गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे से शुरू होगी और नोएडा के मेहंदीपुर बांगर गांव के पास यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगी। यह एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तीव्र और सुगम आवागमन का एक महत्वपूर्ण साधन बनेगा। इस बीच, भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को लेकर भी प्रशासन ने किसानों को जानकारी दी है। जिले के 39 गांवों के प्रभावित लोगों को 4 फरवरी तक संबंधित तहसीलों में अपनी आपत्तियां दर्ज करानी होंगी। इसके अतिरिक्त, सात गांवों के किसानों को यीडा कार्यालय और नौ गांवों के लोगों को जेवर तहसील में आपत्तियां प्रस्तुत करनी होंगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही भूमि अधिग्रहण की अगली प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Related Articles
औरंगाबाद में कूड़ा जलाने से फैल रहा जहरीला धुआं:लापरवाही का आरोप,लोगों को सांस लेने में दिक्कत...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • January 27, 2026
सर्वाधिक पंजीकरण और 66 करोड़ से अधिक राजस्व वसूला:बिजली बिल राहत योजना में बुलंदशहर पश्चिमांचल में अव्वल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • January 27, 2026
SP की बेटी का बॉर्डर फिल्म के गाने पर डांस:पुलिस लाइन के कार्यक्रम में 'संदेशे आते हैं' पर दी प्रस्तुति...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • January 27, 2026