मेरठ में पूर्व MLC की बेटी पर भ्रष्टाचार का मुकदमा:55 लाख रुपए की रिश्वत देने का मामला,CBI ने मेडिकल कालेज में की छापेमारी...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
July 03, 2025

सीबीआई ने मेरठ के एनसीआर मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट मैनेजर डायरेक्टर डॉ. शिवानी अग्रवाल समेत कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया है। सीबीआई के एसपी कमल सिंह ने सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में यह कार्रवाई की है। डॉ. शिवानी भाजपा नेत्री और पूर्व एमएलसी सरोजनी अग्रवाल की बेटी हैं। इस मामले में स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के कई अधिकारी और अन्य मेडिकल कॉलेजों के निदेशक भी शामिल हैं। मंगलवार को सीबीआई ने कॉलेज, दयानंद अस्पताल और सरोजनी अग्रवाल के घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। सोमवार को एनएमसी की टीम ने एनसीआर मेडिकल कॉलेज में 10 घंटे तक जांच की। जांच में पता चला कि देश के कई निजी मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने के लिए 55 लाख रुपये की रिश्वत ली गई।
पूर्व एमलसी हैं कालेज के प्रेसीडेंट..
मेरठ के इस कॉलेज में चेयरमैन डा. ओमप्रकाश गुप्ता, प्रेसिडेंट पूर्व एमएलसी डा. सरोजिनी अग्रवाल, पीईओ डा. हिमानी अग्रवाल, असिस्टेंट मैनेजिंग डायरेक्टर डा. शिवानी अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल एवं नोडल डा. अश्वनी शर्मा हैं। सोमवार को कॉलेज में एनएमसी की टीम ने छापामारी कर 12 घंटे जांच पड़ताल की थी। डा. हिमानी अग्रवाल प्रदेश महिला आयोग की सदस्य हैं। मंगलवार को सीबीआई की टीम ने एनसीआर मेडिकल कॉलेज, दयानंद अस्पताल और पूर्व एमएलसी के घर पर छापा मारकर जांच की।
यह है पूरा मामला..
दरअसल, एनसीआर मेडिकल कॉलेज ने भी एमबीबीएस की 50 सीट बढ़ाने के लिए आवेदन किया था। नायर ने साथियों के साथ मिलीभगत कर एनसीआर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर मेरठ को नकल करने की व्यवस्था करने में सक्षम बनाया। जांच में सामने आया कि एमएस टेकनीफाइ साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रमुख मयूर रावल, आर.रणदीप नायर के साथ आपराधिक साजिश में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के कुछ अधिकारी, विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से अवैध रिश्वत की याचना और प्राप्ति से जुड़े भ्रष्ट आचरण में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। मूल्यांकनकर्ताओं को रिश्वत देकर पसंदीदा निरीक्षण रिपोर्ट हासिल करना, गैर-मौजूद या प्राक्सी फैकल्टी की तैनाती की। निरीक्षण के दौरान काल्पनिक रोगियों का प्रवेश और फैकल्टी की उपस्थिति रिकार्ड को गलत बनाने के लिए बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली के साथ छेड़छाड़ करना शामिल है।
CBI ने 35 लोगों पर दर्ज की FIR...
सीबीआई के एसपी कमल सिंह चौधरी ने सीबीआई नई दिल्ली में शिवानी समेत 35 लोगों के खिलाफ सरकारी अफसरों को रिश्वत देने पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया है। पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल का कहना है कि छापे के दौरान सीबीआई का सहयोग किया था। सीबीआई ने एक्स पर जारी प्रेसनोट में कहा है कि अभी जांच जारी है। 12 घंटे तक हमारे कॉलेज, अस्पताल और घर पर टीम रही। रात करीब 12 बजे टीम घर से चली गई थी। टीम को कॉलेज या घर पर कोई धांधली नहीं मिली है। टीम ने कॉलेज के सभी कागजात चेक किए। सभी ने टीम का सहयोग किया। छात्रों का रिकार्ड देखा और स्टाफ से पूछताछ की।
Related Articles
ककोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम:बड़ी संख्या में मौजूद रहे विद्यार्थी,एनएसएस ने आयोजित किया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर में प्लेटलेट्स रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा उजागर:दूसरी में 1.09 लाख प्लेटलेट्स बताईं,एक लैब में 12 हजार...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025
बुलंदशहर कोर्ट ने नौ गवाहों के बयान पर सुनाई सजा:दहेज हत्या के दोषी पति को 7 साल की कैद,5 हजार जुर्माना भी लगाया...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • November 08, 2025