बुलंदशहर:पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह के धर्मकांटे पर चोरी:बर्खास्त रसोइया ने CCTV कैमरे तोड़े, क्रिकेट किट और कंबल चुराए...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 19, 2025

बुलंदशहर:पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह के धर्मकांटे पर चोरी:बर्खास्त रसोइया ने CCTV कैमरे तोड़े, क्रिकेट किट और कंबल चुराए...TV Newsकल तक

जहांगीराबाद में पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह के धर्मकांटे पर चोरी का मामला सामने आया है। पूर्व विधायक के यहां काम करने वाले धर्मेंद्र ठाकुर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार,छह महीने पहले नौकरी से निकाले गए रसोइए हेमंत कुमार ने दीवार फांदकर परिसर में प्रवेश किया।

धर्मेंद्र ठाकुर के साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। हेमंत कुमार ने परिसर में लगे चार सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। इसके बाद ताला तोड़कर क्रिकेट किट, कंबल और खाने-पीने का सामान चुरा लिया। कोतवाली प्रभारी जहांगीराबाद रामफल सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Published on June 19, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक