बुलंदशहर में अवैध प्लॉटिंग पर चला BDA का बुलडोज़र,15 बीघा क्षेत्रफल में काटी जा रही थी फर्जी कॉलोनी...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
June 20, 2025

बुलंदशहर में अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों पर उत्तर प्रदेश सरकार की सख्ती जारी है। बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण ने जहांगीराबाद में कई स्थानों पर बुलडोजर चलाकर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। विकास प्राधिकरण की सचिव ने लोगों से बिना अनुमति के कॉलोनियों में निवेश न करने की अपील की है।
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार अवैध रूप से कटी जारी कॉलोनी को लेकर सख्त नजर आ रहा है। अवैध निर्माण को बुलन्दशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण के सक्षम प्राधिकारी, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण एवं अन्य सहायक स्टाफ द्वारा एवं थाना कोतवाली फोर्स की उपस्थिति में ध्वस्त सील किया गया।
तो वहीं बुलंदशहर में भी आज विकास प्राधिकरण द्वारा अभियान चला कर अवैध रूप से काटी जा रही है कॉलोनी पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार बुलंदशहर जहांगीराबाद में विकास प्राधिकरण अधिकारी द्वारा अवैध रूप से काटी जा रहे हैं
कॉलोनीयों को लेकर अभियान चलाते हुए गांव गहना रोड निकट अनाज मन्डी आनन्द सिंघल की स्थल पर लगभग 11 बीघा में एवं लाला कलूटी और निरंजन की स्थल पर लगभग 1.5 बीघा एवं महेश चन्द, सुन्दर चन्द, विनोद की स्थल पर लगभग 2.5 बीघा में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
उनके खिलाफ शासन की गाइड लाइन के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है। विकास प्राधिकरण की सचिव ज्योत्सना यादव जानकारी देते हो बताया कि शासन के आदेश के अनुसार अवैध कॉलोनी प्लॉट बिना नक्शे पास कराई जो काट रहे हैं।
हम सब लोगों से यह अपील करते हैं। कोई भी व्यक्ति अपना पैसा बिना अप्रूवल कॉलोनी में वेस्ट ना करें। प्लॉट ना खरीदे मकान ना खरीदे जो कॉलोनी विकास प्राधिकार द्वारा पास हो उसको ही खरीदे, जिससे उन्हें आगे भविष्य में कोई परेशानी ना हो।
Related Articles

खुर्जा में दुलदुल घोड़े का जुलूस,पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद,:शिया समाज की परंपरा में निकला जुलूस..TV Newsकल तकas
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

खुर्जा के जहांगीरपुर से 100 किमी दूर मथुरा में मिला युवक का शव,नहर में डूबे राजमिस्त्री का शव दो दिन बाद मिला..TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

बिजली विभाग के एक्सईएन कोर्ट में नहीं हुए पेश:चीफ इंजीनियर ने दिए पेश होने के आदेश,उपभोक्ता फोरम ने जारी किया NBW....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025