Aligarh: कहासुनी होने पर दो साल के बच्चे को उठा ले गया ई-रिक्शा चालक...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 09, 2025

Aligarh: कहासुनी होने पर दो साल के बच्चे को उठा ले गया ई-रिक्शा चालक...TV Newsकल तक

क्षेत्र के गांव नानऊ में एक व्यक्ति के घर पर रहा ई-रिक्शा चालक रविवार दोपहर उनके दो साल के बेटे को लेकर फरार हो गया। घटना का कारण मजदूरी के दौरान बच्चे की मां से कहासुनी होना बताया है। पुलिस आरोपी और बच्चे की तलाश में जुटी हुई है।

गांव नानऊ निवासी लक्ष्मी ने बताया है कि थाना सिकंदराराऊ के गांव गोकुलपुर निवासी एक व्यक्ति पीछले करीब आठ माह से उनके घर रहकर ई-रिक्शा चलाता था। काम कम निकलने पर वह उनके साथ मजदूरी भी कर लेता था।

लक्ष्मी का पुलिस को दी तहरीर में आरोप है जहां किसी बात को लेकर लक्ष्मी से उसकी कुछ कहासुनी हो गई। कि रविवार को वह व्यक्ति पिलखना में पति रिंकू और उसके साथ मजदूरी कर रहा था,

इसी बात पर आरोपी वहां से नानऊ पहुंचा और घर के बाहर खेल रहे लक्ष्मी के दो वर्षीय बेटे कान्हा को उठाकर कहीं ले गया है। आरोपी द्वारा बच्चे को उठाकर ले जाने की जानकारी पर परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।

घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी बरला गर्वित सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Published on June 09, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक