बुलंदशहर में 8 सदस्यीय शौकीन गैंग के खिलाफ कार्रवाई:हत्या और हमले के आरोपी गिरोह पर लगाया गैंगस्टर एक्ट...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 16, 2025

बुलंदशहर में 8 सदस्यीय शौकीन गैंग के खिलाफ कार्रवाई:हत्या और हमले के आरोपी गिरोह पर लगाया गैंगस्टर एक्ट...TV Newsकल तक

बुलंदशहर के गुलावठी पुलिस ने संगीन आपराधिक वारदातों में लिप्त माहौली गांव के कुख्यात शौकीन गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है। गैंग पर हत्या, हमले, अवैध असलहे और क्षेत्र में दहशत फैलाने जैसे गंभीर आरोप हैं।

गैंग पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई...

गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने जानकारी देते हुए बताया किउत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 2 व 3 के तहत गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को निरुद्ध किया गया है। जिसमें शौकीन पुत्र मकसूद, माजिद, आबिद, अब्दुल रहमान पुत्र जाहिद, शाकिर पुत्र हाजी शाहिद, नदीम पुत्र शौकीन, आरिफ, आफताब पुत्र दोषी उर्फ दोष मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई की गयी।

तीन परिवारों से जुड़े हैं गैंग के सदस्य...

जानकारी के मुताबिक, इस गिरोह के सदस्य तीन परिवारों से जुड़े हैं। ये सभी माहौली गांव के निवासी हैं और लगातार झगड़े, हमले और हत्या जैसे मामलों में संलिप्त पाए गए हैं। गैंग पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद गांव और आस-पास के लोगों ने राहत की सांस ली है। अब उन्हें गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध कर लंबे समय के लिए जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

हत्या और अन्य संगीन वारदातों में माहिर गैंग...

कोतवाल के अनुसार, यह पूरा गैंग क्षेत्र में हत्या से लेकर कई गंभीर घटनाओं को अंजाम दे चुका है। जनता के हित में इनका खुलेआम घूमना सुरक्षा के लिए खतरा बन चुका था। इनकी आपराधिक गतिविधियों से माहौली और आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ था।

Published on June 16, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक