मेरठ:मोदीनगर में टेलर की दुकान पर हमला:8 लोगों ने युवक को पीटा,साढ़े 3 लाख रुपए छीनने का आरोप...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 25, 2025

मेरठ:मोदीनगर में टेलर की दुकान पर हमला:8 लोगों ने युवक को पीटा,साढ़े 3 लाख रुपए छीनने का आरोप...TV Newsकल तक

दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित गुरुद्वारा रोड पर एक दर्जी की दुकान में लूट और मारपीट की घटना सामने आई है। घटना रात करीब 9 बजे की है। दुकान का शटर बंद कर रहे युवक सागर पर 8 से 10 लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

उनकी दुकान गुरुद्वारा रोड की मार्केट में प्रथम तल पर है। विश्वकर्मा बस्ती कॉलोनी के रहने वाले सागर और मनीष दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एमजी टेलर्स चलाते हैं। मनीष ने सागर को फोन कर दुकान में रखे साढ़े 3 लाख रुपए लाने को कहा था।

यह पैसा अगले दिन सूरत में कपड़ा खरीदने के लिए था। सागर जब दुकान बंद कर रहा था, तभी हथियारों से लैस आरोपी वहां पहुंचे। कि हमलावर साढ़े 3 लाख रुपए से भरा बैग भी छीनकर ले गए। उन्होंने सागर पर हमला कर उसे नीचे फेंकने की कोशिश की।

आरोप है यह पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने मोदीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसीपी ने कहा कि मामला संदिग्ध लग रहा है।

Published on June 25, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक