बुलंदशहर में हथियार-डंडे लहराया:50 से ज्यादा युवक बाइक पर कर रहे थे स्टंट,पुलिस ने कई युवकों का किया चालान...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 30, 2025

बुलंदशहर में हथियार-डंडे लहराया:50 से ज्यादा युवक बाइक पर कर रहे थे स्टंट,पुलिस ने कई युवकों का किया चालान...TV Newsकल तक

बुलंदशहर जनपद के थाना अहमदगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में कुछ युवक हाथों में हथियार, लाठी-डंडे और तलवारें लहराते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

इस वीडियो में करीब 50 से ज्यादा दबंग बाइक पर स्टंटबाजी करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई युवकों का चालान किया है।

कुछ युवक हथियार, लाठी-डंडे और तलवारें लिए हुए हैं। पूरा मामला थाना अहमदगढ़ क्षेत्र का है,

जहां 50 से अधिक युवक मोटरसाइकिलों पर सवार होकर स्टंटबाजी करते दिखाई दे रहे हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन बताया जा रहा है

कि यह वीडियो अहमदगढ़-शिकारपुर मार्ग पर शूट किया गया है बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को सार्वजनिक अपील जारी की थी

कि युवा इस तरह की स्टंटबाजी, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कई युवकों के चालान काटे हैं और शेष की पहचान की जा रही है।

Published on June 30, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक