रूढ़बांगर में बच्चों के खेलने के दौरान गिरी हनुमान मूर्ति:5 दिन में सुरक्षा जाल लगाने के आदेश,प्रशासन ने कराई नई मूर्ति की स्थापना...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 26, 2025

रूढ़बांगर में बच्चों के खेलने के दौरान गिरी हनुमान मूर्ति:5 दिन में सुरक्षा जाल लगाने के आदेश,प्रशासन ने कराई नई मूर्ति की स्थापना...TV Newsकल तक

अनूपशहर ब्लॉक के गांव रूढ़ बांगर में हनुमान जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई। बच्चों के खेलने के दौरान चबूतरे पर स्थापित मूर्ति अपनी तली से अलग होकर गिर गई।

उन्होंने प्रशासन से विधिवत नई मूर्ति स्थापित करने की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। एसडीएम प्रियंका गोयल, क्षेत्राधिकारी रामकरण सिंह और कोतवाली प्रभारी पंकज राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस प्रशासन ने तुरंत मजदूर और मिस्त्री को बुलाकर क्षतिग्रस्त प्लेंथ की मरम्मत शुरू करवाई। प्रशासन ने ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली। क्षतिग्रस्त मूर्ति को हटाकर नई मूर्ति की स्थापना की गई।

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह किसी अराजक तत्व की करतूत नहीं है। एसडीएम ने ग्राम प्रधान को 5 दिन के अंदर मूर्ति के चारों तरफ सुरक्षा जाल लगाने के निर्देश दिए हैं।

पुरानी मूर्ति का विधिवत विसर्जन किया जाएगा। बजरंग दल के जिला सहसंयोजक गवेन्दर प्रधान और नगर संयोजक हेमंत शर्मा ने बताया कि नई मूर्ति की स्थापना के बाद पूजा-पाठ किया जाएगा। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के उचित प्रबंध की मांग की है।

एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और पुलिस- प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Published on June 26, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक