बुलंदशहर में मानसून की दस्तक:किसानों को धान की फसल का फायदा,तापमान 40 से घटकर 27 डिग्री पर आया...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

July 01, 2025

बुलंदशहर में मानसून की दस्तक:किसानों को धान की फसल का फायदा,तापमान 40 से घटकर 27 डिग्री पर आया...TV Newsकल तक

बुलंदशहर में रविवार देर रात से मानसून की बारिश शुरू हो गई है।

पिछले कुछ दिनों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार था।

रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।

मानसून की बारिश के बाद तापमान घटकर 27 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है।

हालांकि, बारिश के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है।

बारिश से किसानों की धान की फसल को लाभ होने की संभावना है।

देहात और शहरी क्षेत्रों में बिजली लाइनों में फॉल्ट की समस्या सामने आ रही है।

जिससे बिजली आपूर्ति बाधित न हो। बिजली विभाग के कर्मचारी सूचना मिलते ही फॉल्ट को ठीक कर रहे हैं

Published on July 01, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक