मेरठ रेंज के कावड़ रूटों पर 3800 कैमरों से निगरानी:बुलंदशहर में 314,मेरठ में 2200,हापुड़ में 562 कैमरे लगाए जा रहे...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

July 05, 2025

मेरठ रेंज के कावड़ रूटों पर 3800 कैमरों से निगरानी:बुलंदशहर में 314,मेरठ में 2200,हापुड़ में 562 कैमरे लगाए जा रहे...TV Newsकल तक

मेरठ रेंज के कावड़ रूटों की 3800 कैमरों से निगरानी, डीआईजी की निगरानी में मजबूत सुरक्षा प्लान तैयार, IP कैमरों से भी निगरानी कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है।

ऐसे में अब रेंज ने भी ताकत झोंक दी है। जिला स्तर पर मजबूत सुरक्षा प्लान तैयार किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत आने वाले कांवड़ रूटों पर सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाने की तैयारी है। डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने बताया कि कावड़ रूटों पर ऐसी व्यवस्था तैयार की जा रही है

इसकी खास बात यह है कि अफसर एक क्लिक पर कहीं से भी बैठकर कावड़ रूटों का हाल जान सकेंगे। जिसके जरिए 24 घंटे निगरानी हो सकेगी।

इन कैमरों की खास बात यह होगी कि कोई भी अफसर इन कैमरों की मदद से किसी भी रूट की स्थिति को तत्काल अपने मोबाइल फोन पर देख सकेगा।

करीब 3800 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं जिनमें इंटरनेट प्रोटोकॉल पर आधारित कैमरे भी शामिल हैं।

सुरक्षा की बात करें तो मेरठ जनपद पर खास फोकस किया गया है। इनमें 139 IP बेस कमरे हैं यहां तकरीबन 2200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं।

जो अफसरों के मोबाइल फोन से कनेक्ट रहेंगे। इनके अलावा 22 नई जगह चिन्हित कर कैमरे लगाए जा रहे हैं। बुलंदशहर जनपद की बात करें तो यहां 292 कैमरे मौजूद हैं।

करीब 72 IP बेस कैमरों से यहां के कांवड़ रूट की हर हलचल पर नजर रखी जाएगी। 45 IP बेस कैमरों को लगाकर करीब 80 कैमरे और लगाए जा रहे हैं। इसी तरह हापुड़ में 482 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

डीआईजी ने बताया की रेंज के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर खास निगरानी रहेगी। इसके अलावा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद के साथ ही मेरठ के अंतर्गत आने वाले सभी पुलों की भी विशेष निगरानी रहेगी।

पेरीफेरल एक्सप्रेसवे हो या हरियाणा बॉर्डर, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

Published on July 05, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक