36वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल स्पर्धा: दूसरे दिन कांटे का मुकाबला:प्रयागराज-मुजफ्फरनगर में वॉलीबॉल टक्कर,अंडर-17 सेमीफाइनल में दिल्ली-राजस्थान...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

September 30, 2025

36वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल स्पर्धा: दूसरे दिन कांटे का मुकाबला:प्रयागराज-मुजफ्फरनगर में वॉलीबॉल टक्कर,अंडर-17 सेमीफाइनल में दिल्ली-राजस्थान...TV Newsकल तक

खुर्जा। नगर के जंक्शन रोड स्थित सावित्री देवी लक्ष्मी चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित 36वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल एवं खो-खो खेलकूद स्पर्धा के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। खिलाड़ियों ने जीत के लिए बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे प्रतियोगिता में पूरी तरह से उत्साह बना रहा। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं में मंगलवार को भी कांटे की टक्कर जारी रही। खो-खो प्रतियोगिता के अंडर-17 वर्ग के पहले सेमीफाइनल में दिल्ली और राजस्थान के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश और कर्नाटक आमने-सामने हैं। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंडर-19 वर्ग में प्रयागराज और मुजफ्फरनगर की टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। निर्णायक मंडल में योगेश, जगदंबा प्रसाद तिवारी, अशोक शर्मा और चंद्रशेखर जैसे अनुभवी सदस्य खेल प्रतियोगिताओं पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। पर्यवेक्षक श्रीमान दुर्ग सिंह राजपुरोहित, अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षक संयोजक, और रमेश चंद्र पांडेय, सह मंत्री विद्या भारती मेरठ प्रांत, प्रतियोगिताओं का निरीक्षण कर रहे हैं। विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान बनारसी दास ने प्रधानाचार्य प्रभात कुमार गुप्ता को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों, निर्णायकों और अधिकारियों के आवास, भोजन, पानी और प्रकाश की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। वे खिलाड़ियों के खान-पान सहित अन्य व्यवस्थाओं पर भी कड़ी नजर रखे हुए हैं। प्रधानाचार्य प्रभात कुमार गुप्ता ने बताया कि कल समापन कार्यक्रम होगा और विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी

Published on September 30, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0