खुर्जा में पहली बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल:दुकानों में घुसा पानी,कबाड़ी बाजार में 3 फीट पानी भरा....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 30, 2025

खुर्जा में पहली बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल:दुकानों में घुसा पानी,कबाड़ी बाजार में 3 फीट पानी भरा....TV Newsकल तक

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा में हुई पहली मानसूनी बारिश ने नगर पालिका की तैयारियों की पोल खोल दी।

कबाड़ी बाजार और हनुमान टीला मार्ग सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। तीन घंटे की बारिश से शहर की गलियां तालाब में तब्दील हो गईं।

इन इलाकों में करीब 3 फीट तक पानी भर गया। कबाड़ी बाजार में स्थिति सबसे खराब रही।

स्थानीय दुकानदार सोनू पंडित ने बताया कि यह समस्या हर साल आती है। यहां दुकानों के अंदर तक पानी घुस गया।

पहली बारिश में ही दुकानों में पानी भर जाता है और सामान खराब हो जाता है। बारिश से जहां व्यापारियों को नुकसान हुआ,

वहीं बच्चों ने सड़कों पर जमा पानी में खूब मस्ती की। नगर पालिका की गतिविधियां सिर्फ बारिश के बाद निरीक्षण तक ही सीमित रहती हैं।

गर्मी से परेशान लोगों को भी राहत मिली। हालांकि, कई इलाकों में जलभराव से आवागमन बाधित हुआ। सड़कों पर भरे पानी के कारण जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी। लोगों को जरूरी कामों के लिए निकलने में परेशानी हुई।

Published on June 30, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक