बुलंदशहर के 3 श्रद्धालुओं की मौत:टिहरी में कांवड़ भंडारे को जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त,18 घायल,4 साल के बच्चे को पुलिस ने बचाया....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

July 02, 2025

बुलंदशहर के 3 श्रद्धालुओं की मौत:टिहरी में कांवड़ भंडारे को जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त,18 घायल,4 साल के बच्चे को पुलिस ने बचाया....TV Newsकल तक

उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई।

ट्रक में बुलंदशहर के सैनियों की बड़ी चौपाल मोहल्ला कास्तवाडा के 21 लोग सवार थे।

हर्षिल उत्तरकाशी में कांवड़ भंडारे के लिए जा रहा ट्रक (UP-13-BT-8739) दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

दुर्घटना में बुलंदशहर के सिकन्दराबाद निवासी विक्की (महेंद्र के पुत्र), सुनील सैनी (मिल चंद के पुत्र) और संजय की मौत हो गई।

नरेंद्रनगर के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा पुलिस दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।

18 लोग घायल हुए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल फकोट और एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

ट्रक में फंसे 4 वर्षीय बच्चे नकुल को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला।

SDRF और स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में मदद की।

घायलों में ईश्वर सैनी (49), रवि (30), कुलदीप गिरी (35), अतर सिंह (60), झम्मन सिंह (70),मुकेश मित्तल (59), बनवारी (55), प्रेम सिंह (50), जुगनू (35),भजन लाल (45), लेखराज (40), टिंकू (29), तुषार (17), मूलचंद (40), राहुल (28), बिशन (34),नकुल (4)और विनीत शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज जारी है।

Published on July 02, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक