खुर्जा नवीन मंडी में धान खरीद शुरू नहीं:बिचौलिए कम दाम पर खरीद रहे,2 दिन बाद भी किसान परेशान...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
September 30, 2025
अनूपशहर के गांव जिरौली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) से इन्वर्टर और बैटरी चोरी हो गई है। फार्मासिस्ट संजय कुमार शर्मा ने 28 सितंबर 2025 की सुबह केंद्र पहुंचने पर चोरी का पता चला। इस संबंध में 29 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया गया है।चोरों ने पीछे का गेट तोड़कर घटना को अंजाम दिया। जिस कमरे में इन्वर्टर और बैटरी रखे थे, वहां ताला लगा हुआ था। स्टाफ के अनुसार, चोर केवल इन्वर्टर और बैटरी ले गए, जबकि उसी कमरे में रखी फ्रिज सुरक्षित मिली। यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिरौली गांव से थोड़ी दूर एकांत जगह पर बना हुआ है। केंद्र पर दिन या रात के समय कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं रहता है। पूरी बिल्डिंग में सुरक्षा मानकों के बावजूद एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।कोतवाली प्रभारी अनूपशहर धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि स्टाफ की कमी के कारण जिरौली पीएचसी में अभी कोई प्रभारी नियुक्त नहीं है और वे ही पीएचसी के कार्यों को देख रहे हैं। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी दानपुर डॉ. नवल ने जानकारी दी कि घटना की विस्तृत रिपोर्ट सीएमओ बुलंदशहर को भेजी जा रही है। सीसीटीवी कैमरे, प्रभारी और सुरक्षा गार्ड के बिना चल रहा यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भारत में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में मौजूद गंभीर कमियों को उजागर करता है, जिससे मरीजों और कर्मचारियों दोनों के लिए एक जोखिमपूर्ण वातावरण बनता
Related Articles
औरंगाबाद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से बढ़ रहे हादसे:सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,प्रशासन रोकने में विफल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
औरंगाबाद में घना कोहरा छाया, दृश्यता शून्य:पुलिस कर रही लगातार गश्त,वाहन चालकों को परेशानी...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
खुर्जा मंदिर से पांच पीतल के घंटे चोरी:ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने जांच शुरू की...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025