बुलंदशहर:स्मार्ट मीटर से बढ़ेगा बिजली का बिल:पीक आवर्स में ज्यादा रेट,कर्मचारी संघ 2 जुलाई को करेगा विरोध,डेढ़ गुना तक बढ़ सकता है खर्च...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
July 01, 2025

बुलंदशहर में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह स्मार्ट मीटर सभी घर, दुकानों, कॉम्प्लेक्स, चक्की, ट्यूबवेल आदि में लगाए जा रहे हैं। यह स्मार्ट मीटर उपभोक्ता के साथ धोखा साबित होगा। इस स्मार्ट मीटर के लगते ही उपभोक्ता का बिल डेढ़ गुना तक बढ़ जाएगा। अलग अलग हावर्स का अलग अलग बिल उपभोक्ता से वसूला जाएगा। पीक हावर्स में बिजली की प्रति यूनिट के रेट सबसे अधिक होंगे। यह दावा हम नहीं बल्कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष आरसी द्विवेदी का है। इसके विरोध में उन्होंने पावर कारपोरेशन के अफसरों के खिलाफ 2 जुलाई को आंदोलन करने का भी आह्वान कर दिया है।
क्या है पीक हावर्स का खेल
समिति के अध्यक्ष आरसी द्विवेदी ने बताया कि अभी बिजली का प्रति यूनिट रेट एक प्रकार का ही वसूला जाता है। उपभोक्ता को पीक हावर्स की जानकारी होती नहीं है,जब स्मार्ट मीटर लगेंगे तो पीक हावर्स का रेट प्रति यूनिट महंगा वसूला जाएगा। जिसके कारण उसके बिजली बिल में डेढ़ गुना तक वृद्धि हो जाएगी।
क्या कहता है बिजली यूनियन
विद्युत कर्मचारी सँयुक्त संघर्ष समिति बुलंदशहर के अध्यक्ष आरसी द्विवेदी ने बताया कि ऊर्जा निगम पूर्वांचल और दक्षिणाचल निगमो को निजीकरण की आग में झोंकना चाहता है, 17 जून को एक ज्ञापन विद्युत पैंसनेर्स व कार्यरत कर्मचारियों के साथ मिलकर मुख्य अभियंता बुलंदशहर को सौपा गया था। जिसके परिक्षेप में स्मार्ट मीटर लगाने का कुचक्र रचा जा रहा है। मुख्य अभियंता को यह अवगत कराया गया था 2 जुलाई को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी सँयुक्त संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन किया जाएगा। कि यदि स्मार्ट मीटर लगाये गये तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
Related Articles

खुर्जा में सर्जरी के लिए सुविधा शुल्क मांगने की शिकायत ,सरकारी अस्पताल में मरीजों से मांगा जा रहा अवैध शुल्क..TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

बुलंदशहर के गुलावठी में टूटे फुटपाथ और जलभराव से यात्रियों को परेशानी,कांवड़ यात्रा मार्ग की खस्ता हालत....TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025

खुर्जा में घर में घुसकर हमला:पुलिस आरोपियों की तलाश में,लाठी-डंडों से युवक को पीटा...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • July 02, 2025