बुलंदशहर:अपना दल एस का जन स्वाभिमान दिवस:2 जुलाई को लखनऊ में डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर होगा कार्यक्रम....TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 19, 2025

  बुलंदशहर:अपना दल एस का जन स्वाभिमान दिवस:2 जुलाई को लखनऊ में डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर होगा कार्यक्रम....TV Newsकल तक

अपना दल एस बुलंदशहर के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई 2025 को लखनऊ में पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर जन स्वाभिमान दिवस मनाया जाएगा।

बैठक के दौरान कई नए सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बुलंदशहर से हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इनमें कपिल कुमार, आनंद शर्मा, दीपक कुमार, ललित लोधी, अमित लोधी, आशीष कुमार, गोपाल शर्मा और प्रतीक शर्मा शामिल हैं। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने की। जिला उपाध्यक्ष मोहित शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इनके अलावा डॉ. राम सिंह, डॉ. महराज खान, मोहम्मद साजिद, देवानंद गौतम, साजिद खान और श्रीमती अंकुर देवी सहित कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

बैठक में प्रमुख रूप से ठाकुर अमरपाल सिंह, पवन चौधरी, पुरुषोत्तम सैन, हामिद अली, भूप सिंह प्रधान, धर्मेंद्र चौहान और भगवत जाटव मौजूद रहे।

Published on June 19, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक