बुलंदशहर में 15 फुट का मिला अजगर:3 KM तक अजगर के साथ बच्चों ने बनाई रील,बिना वन विभाग को सूचित किए घुमाया...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

July 07, 2025

बुलंदशहर में 15 फुट का मिला अजगर:3 KM तक अजगर के साथ बच्चों ने बनाई रील,बिना वन विभाग को सूचित किए घुमाया...TV Newsकल तक

बुलंदशहर की कोतवाली जहांगीराबाद क्षेत्र में 15 फुट का विशालकाय अजगर निकल आया।

बुलंदशहर–अनूपशहर मार्ग पर करीब 3 किमी तक अजगर के साथ रोड पर ही रील बनाई गई और सेल्फी ली गई।

अजगर को ग्रामीणों और बच्चों ने हाथ से ही पकड़ लिया। बाद में अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया।

15 फुट लंबे इस विशालकाय अजगर को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

जहाँगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव डूंगरा जाट के पास आज सुबह अचानक अजगर निकलने से अफरा-तफरी मच गई।

दर्जनभर से ज्यादा बच्चों ने अजगर को हाथ में पकड़ लिया और उसे बुलंदशहर रोड पर लेकर चल दिए।

सड़क पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। हैरानी की बात ये रही कि किसी ने भी इसकी सूचना पुलिस या वन विभाग को नहीं दी।

करीब 3 किमी तक बच्चे अजगर के साथ चलते रहे और वीडियो बनाते रहे। बच्चों ने ही अजगर को जंगल में छोड़ दिया।

एसडीएम अनुपशहर प्रियंका गोयल ने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं था।

इस पूरे घटनाक्रम की वन विभाग के अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी।

वे इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ले रही हैं।

Published on July 07, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक