बुलंदशहर में होश में आने पर हाथ में थमाया तमंचा:युवक को उठाकर जंगल में पीटा, पैर के नाखून उखाड़े,प्रधान समेत 10 पर केस...TV Newsकल तक
Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
June 30, 2025

बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में दो गांवों के बीच चल रही रंजिश एक बार फिर हिंसा में बदल गई। इस बार शिकार बना विलायतनगर का रहने वाला युवक हर्ष। आरोप है कि बिसाइच गांव के कुछ युवकों ने उसे छपरावत अड्डे से जबरन उठाया और जंगल में ले जाकर बेरहमी से पीटा। परिजनों के मुताबिक, आरोपियों ने हर्ष को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। मारपीट इतनी बर्बर थी कि उसके पैर के नाखून तक उखाड़ लिए गए। इसके बाद युवक को बेहोशी की हालत में बिसाइच गांव ले जाया गया। जब हर्ष के परिजन और गांववाले उसे खोजते हुए बिसाइच पहुंचे, तो वह वहां बेहोशी की हालत में मिला। उसे तुरंत वहां से लाकर घर लाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। फंसाने की साजिश का आरोप
रविंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने बेटे को बेहोश करने के बाद उसके हाथ में तमंचा थमा दिया और इसका वीडियो भी बना लिया। उनका कहना है कि यह उनके बेटे को झूठे केस में फंसाने की साजिश है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों गांवों के युवकों के बीच पिछले दो महीनों से विवाद चल रहा था। कोतवाल सुनीता मलिक ने बताया कि सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
प्रधान समेत सात नामजद, चार अज्ञात
पीड़ित के पिता रविंद्र सिंह की शिकायत पर गुलावठी कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। नामजद आरोपियों में बिसाइच गांव के प्रधान पीतम, अमित बाबू, वंश, आकाश, कृष्णपाल उर्फ अज्जू और सतन तोमर शामिल हैं। इसके अलावा चार अज्ञात युवकों को भी आरोपी बनाया गया है।
Related Articles
राधा अष्टमी महोत्सव में भक्तों की भीड़:वृंदावन से आए चित्र-विचित्र महाराज,बारिश के बावजूद देर रात तक चला भजन-कीर्तन...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • August 27, 2025

शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक:भाजपा प्रत्याशी की जीत का संकल्प,वित्तविहीन शिक्षकों को वोटिंग राइट दिलाने का श्रेय लिया...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • August 27, 2025
बुलंदशहर में ट्रेन से गिरा यात्री,परिवार के साथ दिल्ली जा रहा था,मौत:चोला रेलवे स्टेशन के पास हादसा...TV Newsकल तक
By Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • August 27, 2025