बिजली कटौती से किसान परेशान:गांव में 10 घंटे ही मिल रही बिजली,19 जून को भाकियू महाशक्ति करेगी महापंचायत...TV Newsकल तक

RKRTNत

Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

June 17, 2025

बिजली कटौती से किसान परेशान:गांव में 10 घंटे ही मिल रही बिजली,19 जून को भाकियू महाशक्ति करेगी महापंचायत...TV Newsकल तक

बुलंदशहर के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं। इस समस्या के समाधान के लिए भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने 19 जून को महापंचायत बुलाई है।

भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि महापंचायत हाईडिल कॉलोनी स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर होगी। बिजली कटौती से किसानों की फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। फसलें सूख रही हैं।

संगठन ने सैकड़ों किसानों के साथ मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचकर बिजली विभाग की समस्याओं का समाधान निकालने का निर्णय लिया है। महापंचायत में बिजली कटौती सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।

शिकायतों के बाद सुधार नहीं...

स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ है। हालांकि, विद्युत विभाग के चीफ संजीव कुमार का दावा अलग है। ट्यूबवेल फीडर को 10 घंटे बिजली मिल रही है। उनके अनुसार, जिला मुख्यालय में 24 घंटे, तहसील मुख्यालय में 21 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली दी जा रही है।

गर्मी से लोग परेशान....

वहीं, गर्मी और बिजली कटौती से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहरी इलाकों में प्रतिदिन केवल 14 घंटे बिजली मिल रही है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति और भी खराब है,

जहां मात्र 10 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। विद्युत विभाग के अनुसार, एसी, कूलर और फ्रिज के अधिक इस्तेमाल से लाइनों परओवरलोड हो रहा है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इससे बार-बार ट्रिपिंग और लंबी बिजली कटौती हो रही है। स्थिति और गंभीर इसलिए है क्योंकि जिले की अधिकांश विद्युत लाइनें जर्जर हैं। कई जगह तार लटक रहे हैं और पोल पुराने हैं। मरम्मत का कोई ठोस प्रबंध नहीं है।

Published on June 17, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV Newsकल तक