बंद हो गई बोलती,- पहलगाम आतंकी हमले पर बिलावल ने भारत के खिलाफ उगला जहर; UN में पत्रकार का सवाल,

RKRTNकत

Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक

June 04, 2025

बंद हो गई बोलती,- पहलगाम आतंकी हमले पर बिलावल ने भारत के खिलाफ उगला जहर; UN में पत्रकार का सवाल,

अमेरिका में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला तो मुस्लिम पत्रकार ने उनकी बोलती बंद कर दी। पाकिस्तान के नेता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

हुआ यूं कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बिलावल भुट्टो बोले कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में मुस्लिमों को आतंकी माना जा रहा है। भुट्टो के इस झूठ को एक विदेशी मुस्लिम पत्रकार ने बेनकाब कर दिया। उनको अलग नजर से देखा जा रहा है। पत्रकार ने कह दिया कि आप जो कह रहे हैं उसके विपरीत देखा जाए तो भारत के ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग का नेतृत्व एक महिला मुस्लिम अधिकारी ने किया था। इस पर बिलावल भुट्टो चुप हो और सिर हिलाते नजर आए।

Published on June 04, 2025 by Reporter Kadeem Rajput TV News कल तक