बुलंदशहर में सांड ने बुजुर्ग को पटककर मारा:सींगों में उठाकर हवा में उछाला,घटना सीसीटीवी में कैद,हालत गंभीर...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
December 19, 2025
बुलंदशहर में छुट्टा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है। शहर की दुर्गापुरम कॉलोनी में एक सांड ने सड़क पर चल रहे एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। सांड ने बुजुर्ग को उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायल बुजुर्ग की पहचान दुर्गापुरम निवासी मेघराज सिंह के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेघराज सिंह कॉलोनी के अंदर पैदल जा रहे थे, तभी सड़क पर घूम रहे आवारा सांड ने अचानक उन पर हमला कर दिया। सांड ने उन्हें सींगों से उठाकर कई बार हवा में उछाला और जमीन पर पटक दिया। इस अचानक हुई घटना से आसपास अफरा-तफरी मच गई। कॉलोनीवासियों ने लाठी-डंडों और शोर मचाकर किसी तरह सांड को भगाया और बुजुर्ग को उसके चंगुल से छुड़ाया। गंभीर रूप से घायल मेघराज सिंह को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उनके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यही आवारा सांड पिछले दो महीनों में एक महिला सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों पर हमला कर चुका है। इसके बावजूद, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। इस घटना के बाद कॉलोनीवासियों में नगर पालिका के प्रति भारी रोष है। बुजुर्ग पर सांड के हमले का यह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सांड को पकड़कर गोशाला भिजवाया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से मांग की है कि शहर में घूम रहे सभी आवारा पशुओं को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके।
Related Articles
औरंगाबाद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से बढ़ रहे हादसे:सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,प्रशासन रोकने में विफल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
औरंगाबाद में घना कोहरा छाया, दृश्यता शून्य:पुलिस कर रही लगातार गश्त,वाहन चालकों को परेशानी...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
खुर्जा मंदिर से पांच पीतल के घंटे चोरी:ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने जांच शुरू की...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025