बुलंदशहर में अवैध घुसपैठियों की संख्या पर समिति चिंतित:सघन जांच की मांग,राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया...TV Newsकल तक
Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
December 18, 2025
बुलंदशहर में अवैध घुसपैठियों की बढ़ती संख्या पर जागरूक नागरिक सेवा समिति ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। समिति ने इस समस्या को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरा बताया है, विशेषकर जनपद की तहसील और नगर पंचायतों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में। समिति ने अपनी जांच, स्थानीय नागरिकों की शिकायतों और एकत्रित जानकारी के आधार पर कई गंभीर चिंताएं सामने रखी हैं। इनमें सबसे प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा को संभावित खतरा है, क्योंकि इन व्यक्तियों का कोई पुलिस सत्यापन या वैध पहचान-पत्र नहीं है। समिति ने यह भी आशंका जताई है कि कई संदिग्ध व्यक्तियों ने फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड बनवा लिए हैं। समिति के अनुसार, इन अवैध घुसपैठियों के कारण अपराध और असामाजिक गतिविधियों में वृद्धि हुई है, जिससे स्थानीय जनता में भय का माहौल है। इन व्यक्तियों द्वारा स्थानीय संसाधनों पर अनधिकृत दबाव डाला जा रहा है, और अवैध कब्जों के कारण मूल निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इन गंभीर चिंताओं के मद्देनजर, जागरूक नागरिक सेवा समिति ने प्रशासन से कई प्रमुख मांगें की हैं। समिति ने बुलंदशहर जिले में सघन जांच अभियान चलाने और LIU, स्पेशल ब्रांच तथा स्थानीय पुलिस को विशेष रूप से सक्रिय करने की अपील की है। इसके साथ ही, सभी संदिग्ध व्यक्तियों के दस्तावेजों का गहन सत्यापन करने की मांग भी की गई है। समिति ने मांग की है कि फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता (IPC), विदेशी अधिनियम (Foreigners Act) और पासपोर्ट अधिनियम (Passport Act) के तहत सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अतिरिक्त, नागरिकता संदिग्ध व्यक्तियों को निर्वासन (Deportation) की प्रक्रिया में लाने, पूरे जिले में किरायेदारों का अनिवार्य पुलिस सत्यापन अभियान चलाने और संवेदनशील क्षेत्रों में सतत पेट्रोलिंग व इंटेलिजेंस मॉनिटरिंग की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है।
Related Articles
औरंगाबाद में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से बढ़ रहे हादसे:सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,प्रशासन रोकने में विफल...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
औरंगाबाद में घना कोहरा छाया, दृश्यता शून्य:पुलिस कर रही लगातार गश्त,वाहन चालकों को परेशानी...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025
खुर्जा मंदिर से पांच पीतल के घंटे चोरी:ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने जांच शुरू की...TV Newsकल तक
By Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक • December 20, 2025