निजामपुर में आवारा पशुओं की भिड़ंत:ग्रामीणों ने टाला बड़ा हादसा,सड़क पर दो बाइक क्षतिग्रस्त...TV Newsकल तक

RKRTNत

Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक

December 17, 2025

निजामपुर में आवारा पशुओं की भिड़ंत:ग्रामीणों ने टाला बड़ा हादसा,सड़क पर दो बाइक क्षतिग्रस्त...TV Newsकल तक

बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद क्षेत्र स्थित निजामपुर गांव में मंगलवार सुबह आवारा पशुओं की भिड़ंत हो गई। सड़क के बीचों-बीच दो पशुओं के लड़ने से दो मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों पशु मुख्य सड़क पर लड़ते हुए स्पष्ट दिख रहे हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों लाला प्रदीप कुमार, मोहित कुमार, मदन भाटी, विमल, देवेंद्र और अजय ने तुरंत हस्तक्षेप किया। उन्होंने पशुओं को सड़क से हटाकर एक बड़े हादसे को टाल दिया। निजामपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। ग्रामीणों के अनुसार, ये पशु अक्सर मुख्य सड़कों पर जमा रहते हैं या आपस में लड़ने लगते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवारा पशुओं की इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि राहगीरों और वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Published on December 17, 2025 by Repoter Kadeem Rajput TV Newsकल तक
    Built with v0